मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे साइबर धोखाधड़ी से बचें लेकिन फिर भी लोग साइबर ठगों का शिकार लगातार हो रहे हैं। एक युवक के खाते से 15 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई तो पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत कर दी। शिकायत पर पुलिस एक्टिव हुई और पीड़ित के खाते से निकाले गए सभी 15 हजार रुपये वापस दिला दिए गए। शहर के चांदेश्वर मंदिर के निकट रहने वाले विकास यादव पुत्र राजीव कुमार ने शिकायत की कि फोन पे के माध्यम से उसके खाते से 15 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। इस शिकायत पर थाना साइबर क्राइम प्रभारी संतोष कुमार ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई शुरू की और खाते से निकाली गई संपूर्ण धनराशि पीड़ित को वापस दिला दी। 15 हजार रुपये वापस मिले तो पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस का आभार जताया। थाना प्रभारी ने अपील की है कि लोग साइबर ठ...