संभल, अगस्त 6 -- साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थाना पुलिस ने बुधवार को जनता इंटर कॉलेज, जुनावई में छात्रों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए और जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल साइबर ठग बेहद चतुर और तकनीकी रूप से दक्ष हो गए हैं। वे खुद को बैंक अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति बताकर फोन, वीडियो कॉल या मैसेज के माध्यम से लोगों से ओटीपी, बैंक डिटेल, आधार, पैन और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी हासिल कर लेते हैं। उन्होंने विशेष रूप से चेताया कि किसी अज्ञात कॉलर को अपनी पहचान न बताएं। बैंक खाता, एटीएम, ओटीपी या पासवर्ड की जानकारी किसी भी हाल में साझा न करें। वीडियो कॉल पर यदि कोई खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर पूछताछ करे या बैंक डिटेल म...