देहरादून, जुलाई 22 -- उत्तराखंड में एक साल में साइबर धोखाधड़ी की 26 हजार शिकायतें, 167 करोड़ का नुकसान साइबर ठगी से बचने को 1930 पर लें मदद, 100 या 112 भी डायल कर सकते हैं लोग देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता प्रेस क्लब में एक निजी कंपनी की ओर से साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड नामक एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साइबर ठगी के जोखिमों और इससे बचाव की जानकारी विशेषज्ञों ने साझा की। डिप्टी एसपी साइबर क्राइम अंकुश मिश्रा ने उत्तराखंड में बढ़ते साइबर अपराध पर प्रकाश डाला। कहा कि उत्तराखंड में एक साल में साइबर धोखाधड़ी की 26 हजार शिकायतें आई हैं, इनमें 167 करोड़ का नुकसान हुआ है। कहा कि ठगी से बचने को लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है। कहा कि राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज करा सकते हैं। धोखाध...