भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस लोगों को जागरूक करने का नया तरीका अपनाने जा रही है। अब माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसको लेकर रिकॉर्डेड मैसेज तैयार हो गया है और सभी थानों को उपलब्ध भी करा दिया गया है। सभी थानों के गश्ती वाहन से माइकिंग कर लोगों को इससे बचने के उपाय बताए जाएंगे। सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान जारी रहेगा साइबर ठगी से बचने को लेकर पहले की तरह ही आगे भी सोशल मीडिया पर पुलिस का जागरूकता अभियान जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर भागलपुर पुलिस के साथ ही बिहार पुलिस भी साइबर ठगी से बचने के उपाय बता रही है। वीडियो, ऑडियो और अन्य मैसेज पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा साइबर अपराध को लेकर पुलिस ने थाना स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाया है। थाना में आम लोगों को बुलाक...