फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद/पलवल। साइबर जालसाजों ने एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। इससे तनाव में आए युवक ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। चचेरे भाई ने शनिवार को अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। गदपुरी थाना प्रभारी के अनुसार, जटौला गांव निवासी प्रमोद बताया कि उसका चचेरा भाई 21 वर्षीय सर्वेश पलवल के एक निजी कॉलेज से एमबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। वह आरओ का प्लांट भी चलाता था। ठगों ने व्हाट्सऐप के जरिए सर्वेश से संपर्क किया और उसे 'मेघा इंडिया प्रा. लि. नामक कंपनी में निवेश पर रकम दोगुना करने का झांसा दिया। शुरुआत में सर्वेश ने थोड़ी रकम लगाई, जिसे बढ़ाकर उसे वापस कर दिया गया। इसके बाद उसने अपने और माता-पिता के बैंक खातों से ठगों के बताए खातों में साढ़े तीन लाख रुपये भेज दिए। मुनाफे के साथ रकम मांगी...