बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। संवादाता। रिटायर शिक्षक से 36 लाख के साइबर ठगी के मामले के बाद जनपद पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस द्वारा संदिग्ध खातों की पहचान की जा रही है। साइबर क्राइम पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद से संबंधित कुल 49 मोबाइल नंबर एवं 113 बैंक खातों की पहचान की गई है। इनमें से लगभग 96 मोबाइल नंबरों व बैंक खातों के माध्यम से साइबर ठगी, डिजिटल फ्रॉड, फिशिंग एवं अन्य ऑनलाइन अपराधों में धन का लेन-देन संदिग्ध साइबर ट्रांजक्शन जैसी गतिविधियां जुड़ी मिली हैं। एएसपी शिवराज ने बताया कि जनपद के विभिन्न बैंकों के सहयोग से उक्त मोबाइल नंबरों एवं खातों की जांच व सत्यापन की कार्यवाही कर संबंधित व्यक्तियों एवं खातों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को सभी बैंकों मे जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को आधुनिक तरीकों से होने वा...