देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। जिले के सारठ थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किशोर ने महज चार साल में साइबर अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित कर ली। पुलिस ने हाल ही में इस किशोर को पकड़ कर देवघर साइबर थाना को सौंपा था, लेकिन पकड़ने के वक्त किशोर ने चालाकी दिखाते हुए अपने पास मौजूद वह मोबाइल फेंक दिया, जिसमें साइबर अपराध से जुड़े सारे साक्ष्य मौजूद थे। नतीजा यह रहा कि पुलिस को उसके पास से कोई भी ठोस सबूत बरामद नहीं हो सका। पकड़ने की कार्रवाई एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत की गई थी, जिसमें किशोर के बड़े भाई को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ के बाद बड़े भाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, किशोर को उसके नाबालिग होने और साक्ष्य के अभाव में देर रात 11 बजे उसके परिजनों के हवाले...