मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- विदेश से जेवरात भिजवाने के नाम पर युवती से लाखों की धोखाधड़ी के मामले में शाहपुर पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं ने विभिन्न बैंकों में 17 खाते खुलवा रखे थे। पुलिस ने उनके पास से 43 हजार की नगदी, दो बैंक पास बुक, 19 एटीएम कार्ड व एक बार कोड बरामद किया है। साइबर ठगी करने के मामले में गिरोह में कई लोग शामिल है। पुलिस लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने इन दोनों को चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी की बातचीत दुबई में रहने वाले एक युवक से थी। युवक ने शादी का झांसा उसकी बेटी को दिया था। उसके बाद आरोपी ने दुबई से बेटी को जेवरात भेजने की बात की। उसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर युवती...