नवादा, दिसम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। फायनेंस कम्पनियों से लोन का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार की है। शाहपुर पुलिस को भगवतपुर गांव में नदी किनारे स्थित एक बगीचे में साइबर अपराधियों द्वारा लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने का तकनीकी इनपुट मिला था। इस आधार पर एक टीम का गठन कर बगीचे में छापेमारी कर एक अपराधी को रंगेहाथ दबोच लिया गया। जबकि अन्य आरोपित मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपित की पहचान भगवतपुर गांव के बबलू झा के बेटे विक्की झा के रूप में की गयी है। आरोपित के पास से दो मोबाइल बरामद की गयी। मोबाइल से कई साक्ष्य बरामद किये गये हैं। इनमें आधार कार्ड, क्यूआर कोड, कस्टमर डेटाशीट, रुपयों का ट्रांजैक्शन डिटेल आदि शामिल हैं। छापेमारी में शाहपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार पांडेय ...