फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 13 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के मामले में एक आरोपी कोगिरफ्तार किया है। आरोपी ने मुख्य आरोपियों को अपना बैंक खाता दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान दिलिप शिवाजी दुसंगे निवासी गांव पिम्पल महाराष्ट्र के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिलीप शिवाजी खाताधारक है । उसने अपना खाता आगे मुख्य ठगों दिया था। आरोपी के बैंक खाते में ठगी के 11 लाख तीन हजार 485 रुपये आए थे। बता दें कि साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने सेक्टर-8 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति को अपनी शिकायत में बताया था कि ने गत वर्ष सितंबर माह में उसके पास व्हाट्सऐप के माध्यम से मैसेज आया था, जिसमें शेयर बाजार...