बगहा, सितम्बर 13 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। साइबर थाना की पुलिस ने साइबर स्कैम फ्रॉड मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नितीन गिरी उर्फ़ विक्की गिरी पटखौली थाना क्षेत्र के नरबल बरवल निवासी है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बरवल निवासी नितिन गिरि नाम का युवक साईबर फ्रॉड करता है। उन्होंने बताया कि मामले में आईटी एवं अन्य विभागों के सहयोग से युवक की पहचान की गई। इसके बाद साइबर थाने के पुलिस को मामले में कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। जिसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया। युवक के आठ बैंक खातों में दस माह में लगभग 68.49 लाख का लेन देन किया गया है। इस आधार पर साइबर थाना में काण्ड दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को साइबर स्कैम फ्रॉड मामले में न्यायिक...