देवघर, फरवरी 23 -- देवघर। साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के नवाबांध गांव के पास झाड़ी में छापेमारी कर साइबर क्राइम में संलिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 11 मोबाइल और 20 सिमकार्ड भी बरामद किए हैं। जांच में भारतवर्ष में साइबर अपराधों के 40 से अधिक मामलों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में पत्थरड्डा ओपी के कुंडरो गांव निवासी शिवकुमार दास, बरदेही गांव निवासी विजय कुमार दास, रंगामटिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार दास, पथरोल कल्होड़ गांव निवासी अनुरंजन कुमार दास, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पोड़ैया गांव निवासी मंसूर मियां, सारठ थाना क्षेत्र के बभनकुंड गांव निवासी विक्रम कुमार दास, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव निवासी गुलशन कुमार मंडल, करौं थाना क्षेत्र के धनियांडीह गांव निवासी तबारक अंसारी और राजेश...