मेरठ, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को शिवपुरम नई बस्ती में छापा मारा और दो लोगों को हिरासत में लिया। दोनों की गुरुग्राम में हुई 1.22 करोड़ की साइबर ठगी में तलाश थी। आरोपियों की पहचान सरजू व विपिन के रूप में हुई है। साइबर ठगी का रुपया इन्हीं दोनों के खाते में आया था। विपिन, सरजू ने बताया कि खाता उन्होंने दौराला निवासी युवक को दिया था। हरियाणा पुलिस ने दौराला में भी छापा मारा। टीपी नगर थाना प्रभारी ने बताया देर शाम हरियाणा पुलिस विपिन, सरजू को लेकर रवाना हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...