बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। दिल्ली पुलिस की टीम साइबर ठगी के मामले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई। इस घटना से लोगों में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है दिल्ली पुलिस के निशाने पर और भी लोग आ सकते हैं। दिल्ली पुलिस की टीम सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के मैदासपुर गांव पहुंची और यहां पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और लखनऊ रवाना हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा कि मामला साइबर ठगी से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आसपास के कई और लोग भी पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने बताया कि साइबर ठगी का मामला है। दिल्ली पुलिस जर्नादन नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...