महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना सभागार में थाना क्षेत्र के समस्त पुलिस कर्मियों के साथ संवाद दिवस आयोजित किया गया। डिजिटल लेनदेन के दौर में ऑनलाइन ठगी की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही इस तरह के घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित से तत्काल साक्ष्य व दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए अकाउंट को फ्रिज कर पैसा वापस कराने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव की अध्यक्षता में आयोजित संवाद दिवस में मौजूद सभी पुलिस चौकी प्रभारी एवं बीट सिपाहियों को आवश्यक निर्देश देते हुए एसओ ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण के लिए लगने वाले लोक अदालत कि न्यायालय से आने वाली नोटिस को समय से लोगों को तमिल कराएं। ताकि मामलों का हल निकल सके। उन्होंने कहा कि जिस भी व्यक्...