रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। साइबर ठगी में शुक्रवार को पुलिस ने काशीपुर से एनजीओ संचालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के बैंक खाते से तीन करोड़ का लेनदेन मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो साथियों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 29 मई को रुद्रपुर वार्ड 16 निवासी हरबंस लाल पुत्र भोगीराम ने पुलिस को तहरीर देकर 19 मई को उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये की साइबर ठगी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने साइबर सेल और सर्विलांस की सहायता से संदिग्धों से पूछताछ की। साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने सैनी कॉलोनी काशीपुर निवासी मनोज सैनी पुत्र बाल किशन और उसके साथी जसपुर खुर्द काशीपुर निवासी अजय सैनी पुत्र...