अयोध्या, दिसम्बर 30 -- मवई, संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले में पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए प्रमोद कुमार को पटरंगा पुलिस ने पांच लाख 19 हजार 943 रुपये की धनराशि वापस दिला दी है। इससे पहले पीड़ित ने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से सवा पांच लाख रुपये निकलने की जानकारी दी थी। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया कि ठगी की रकम मर्चेंट और क्रेडिट कार्ड के जरिए विभिन्न खातों में ट्रांसफर की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पटरंगा पुलिस व साइबर टीम ने तत्काल संबंधित पेमेंट गेटवे और मर्चेंट से संपर्क स्थापित किया और तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर रकम को फ्रीज कराया। इसके बाद पीड़ित के खाते में बड़ी धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई। पटरंगा थाना ...