गोपालगंज, जुलाई 15 -- कुचायकोट। साइबर ठगी के एक बड़े मामले में मंगलवार को पंजाब पुलिस ने गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार और विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के हितपट्टी गांव में छापेमारी की। स्थानीय पुलिस की सहायता से की गई इस कार्रवाई में कई युवकों को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला करीब दो करोड़ रुपये की साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है। पंजाब पुलिस की टीम ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, स्थानीय पुलिस की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। छापेमारी की खबर से इलाके में हलचल मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...