जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जुगसलाई डि'कोस्टा रोड की रहने वाली सुमन कुमारी के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ शुरू की है। सुमन कुमारी के एचडीएफसी बैंक खाते से 13 अगस्त को Rs.47,442 की ऑनलाइन ठगी की गई थी। तीन महीने की मशक्कत के बाद अब जाकर जुगसलाई थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के क्रम में दो संदिग्धों को चिन्हित किया गया है, जिनसे लेन-देन और कॉल डिटेल्स को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिन खातों में पैसे ट्रांसफर हुए, वे किस बैंक और लोकेशन से ऑपरेट किए जा रहे थे। फोन कॉल के जरिए हुई ठगी पीड़िता सुमन कुमारी ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसमें बैंक अधिकारी बनकर खाते के वेरिफिकेशन के नाम पर जानकारी ली गई। इसके बाद उनके...