कोडरमा, अगस्त 9 -- डोमचांच। थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह से दिल्ली साइबर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक युवक को हिरासत में लिया। युवक की पहचान जीतेन्द्र कुमार मेहता, निवासी नावाडीह के रूप में हुई है। साइबर ठगी के मामले में पूछताछ के लिए उसे दिल्ली ले जाया गया है। इस केस में ढाब रोड निवासी विकास कुमार का नाम भी सामने आया है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपका दिया है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा है और स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में पूरा सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...