जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- साइबर ठगी मामले में जामताड़ा से युवक गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ने की कार्रवाई जामताड़ा, प्रतिनिधि। गुजरात के भरूच जिले में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले में जामताड़ा पुलिस ने गुजरात पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में रविवार को छापेमारी की। इस दौरान दुधानी निवासी राजेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान में गुजरात पुलिस के इंस्पेक्टर सोहेल राज, कांस्टेबल संतोष वासुवा तथा जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस इंस्पेकटर चंद्रमणी भारती सहित अन्य शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात पुलिस को सौंप दिया। गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2024 को गुजरात पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल योगेश को एक अज्ञात नंबर से कॉ...