भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बुजुर्ग और बैंक मैनेजर से 2.31 करोड़ की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। शहर के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान कई साइबर अपराधियों के नंबर मिले हैं। उनमें से कई नंबर स्विच ऑफ हैं। ऐसी आशंका है कि अपराधियों ने नंबर बंद कर लोकेशन बदल लिया है। इसके अलावा काफी संख्या में बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। शहर के युवक के खाते की भी सघन जांच की जा रही है। कुछ ही महीने में उसके खाते में सत्तर लाख रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला है। ये पैसे साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के ही होने की बात सामने आई है। बुजुर्ग से ठगी मामले में विदेशी कनेक्शन भी सामने आ चुका है। गौरतलब है कि रेडक्रॉस रोड के रहने वाले बुजुर्ग नलिन कुमार राय से सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने धमकी दी ...