बरेली, सितम्बर 25 -- साइबर ठगी के प्रकरण में फसी रकम रिलीज अर्जी पर आख्या कोर्ट में ना भेजना इंस्पेक्टर आवंला को महंगा पड़ गया। सीजेएम अलका पांडेय की कोर्ट ने इंस्पेक्टर आवंला के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं। कोतवाली आवंला में बझेड़ा गांव के रघुनाथ ने साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर का बरेली से कश्मीर टांसफर होने पर फर्नीचर बिक्री के नाम पर 55 हजार रूपये की ठगी हुई थी। पुलिस ने ठग के बैंक खाते को फ्रीज कर रकम निकासी पर रोक लगा दी थी।पीड़ित रघुनाथ ने अपने अधिवक्ता चंद्रपाल मौर्य के द्वारा साइबर ठगी में ठगी गयी रकम को अपने हक रिलीज करने को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी।कई तारीख़े बीतने के बाद भी आवंला पुलिस ने आख्या पेश नहीं की.सीजेएम अलका पांडेय ने इंस्पेक्टर आवंला की लापरवाही पर आपराधिक प्रक...