हापुड़, जुलाई 2 -- जनपद के प्रमुख दवा विक्रेता के खाते से साइबर ठगों में 26202 रुपये निकाल लिए। खाता के बैलेंस की जांच करने के बाद उन्हें इस ठगी की जानकारी हो सकी। जानकारी के अनुसार स्वर्ग आश्रम रोड पर विद्या नगर निवासी दीपक त्यागी दवाईयों के थोक विक्रेता हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह को उन्होंने अपने खाते की जांच की तो पता चला कि दो बार में 26202 रुपये कम हो गए। इसकी जानकारी होने पर वह तुरंत बैंक गए, जहां से जानकारी की गई तो पता चला कि यह राशि प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस चेन्नई के खाते में स्थानांतरित हुई है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कभी किसी इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी या अन्य किसी प्रतिनिधि से कोई बात नहीं की है। इसके अलावा न तो उनके पास कोई ओटीपी आया और न ही कोई फोन आया। दवा विक्रेता ने आॅन लाइन साइबर टीम और कोतवाली हापुड़...