संभल, दिसम्बर 9 -- जनपद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एक संदिग्ध खाते की जांच में लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है। खाता सत्यापन के दौरान सामने आया कि इस खाते में 30 लाख 36 हजार रुपये से अधिक जमा हुए थे, जिन्हें संदिग्ध तरीके से लगभग पूरी तरह निकाल लिया गया था। जनपदीय साइबर सेल की जांच में पता चला कि इस खाते पर 2334 अवैध ट्रांजेक्शन किए गए और 11 राज्यों के लोगों ने ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज कराई थीं। यह पूरा खाता साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क से जुड़ा पाया गया। पुलिस ने जांच के आधार पर चार आरोपियों - कोशिद (ओबरी), सालिम (लहरा कमंगर), नजर आलम (चंदवार की मढ़ेया) और नाजिम (नसीरपुर) के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरो...