सहारनपुर, मई 22 -- सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र चकराता मार्ग निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से साइबर अपराधी के खाते को फ्रिज कराकर शत-प्रतिशत नगदी वापस करा दी है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चकराता मार्ग निवासी मोहम्मद शादाब के खाते से 20 मार्च को साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये की नगदी उड़ा ली थी। पीडि़त ने मामले की शिकायत नगर कोतवाली साइबर हेल्प डेस्क पर की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। इसके साथ ही जिस खाते में धनराशि ट्रांसफर की गई थी, पुलिस ने उस खाते को फ्रिज करा दिया। इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों से संपर्क किया। बुधवार को नगर कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क पुलिस ने ...