समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर। साइबर ठगी के शिकार एक पीड़ित व्यक्ति को पुलिस ने 17 हजार रुपये साइबर फ्रॉड के अकाउंट से रिकवर कर शुक्रवार को पीड़ित के अकाउंट में वापस कराया है। पीड़ित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे वार्ड संख्या-12 के जयप्रसाद साह के पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि रविंद्र कुमार के बैंक खाते से 40 हजार 939 रुपये की ठगी हुई थी। इस मामले में पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाने की टीम ने मामले की जांच शुरू की और विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के अकाउंट से पीड़ित के 17 हजार रुपये रिकवर कर पीड़ित को राशि वापस दिलवा दी। साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने लोगों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड...