खगडि़या, जुलाई 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाता साइबर डीएसपी निशांत गौरव ने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हेाते हैं तो तुरंत टॉल फ्री नंर 1930 पर कॉल कर जानकारी दें। जिससे ठगी की गई राशि की वापसी को लेकर प्रयास किया जा सके और ठग पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इधर डीएसपी ने बताया कि लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाया जा रहा है। वहीं बैंकों में भी साइबर ठगों से बचने के लिए पोस्टर आदि लगाए गए हैं। कहा कि लोगों को अपने किसी भी गोपनीय जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नहंी करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...