चम्पावत, जून 10 -- चम्पावत। पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार 26 लोगों के खाते में 12,60,755 रुपये की धनराशि वापस कराई है। मीडिया पुलिस ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर और बनबसा क्षेत्र के 26 लोगों से साइबर ठगी की गई थी। जिसके बाद एसपी अजय गणपति ने ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया कि साइबर सेल टीम ने 26 लोगों के खाते में 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि जमा कराई है। टीम में साइबर सेल प्रभारी एसआई तेज कुमार, हेड कांस्टेबल बिहारी लाल और रितेश बोहरा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...