गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- भुडकुड़ा। साइबर अपराध का शिकार हुए परमजीत गौड़ के खाते से बीस हजार रुपया कट गया था। पुलिस और साइबर सेल की तत्परता के कारण शनिवार को परमजीत गौड़ के खाते में धनराशि मिल गयी। बता दें कि पीड़ित परमजीत गौड़ ने बताया कि एक व्यक्ति ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर फोन किया और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी साझा करते ही उनके खाते से Rs.20 हजार रूपया कट गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। इसके बाद वे तत्काल कोतवाली भुडकुड़ा पहुंचे और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद निःशुल्क साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराया। भुडकुड़ा कोतवाल श्याम जी ने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी अभी कई लोग अनजान कॉल, लिंक और ओटीपी के झांसे में आ जाते हैं। उन्होने लोगों को इससे बचने का सलाह द...