समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी अमरदीप कुमार के बैंक खाते से 30 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल 1930 पर की थी। इसके बाद साइबर थाने के द्वारा जांच करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की गई। पुलिस ने कारवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के अकाउंट से ठगी के पूरे 30 हजार रुपये रिकवर कर पीड़ित अमरदीप कुमार को सभी राशि वापस लौटा दी गयी। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें और सतर्क रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...