मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता। साइबर ठगी के शिकार पीड़ित को साइबर थाना द्वारा ठगी किया गया 22 लाख रुपया बुधवार को वापस करा दिया गया। रुपया वापस मिलने के बाद पीड़ित ने शिकायत वापस ले लिया। साइबर डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी विनीत कुमार ने 28 जुलाई को आवेदन देकर 22 लाख रुपया ठगी का लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया था कि इंस्टाग्राम पर पैसा डबल करने का लिंक आया था। रुपया डबल करने के झांसा में आकर उसने 12 बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से 22 लाख रुपया ट्रांसफर किया था। लेकिन जब रुपया वापस नहीं हुआ तो उसे ठगी का एहसास हुआ। शिकायत के आलोक में अनुसंधान करते हुए साइबर थाना द्वारा राशि ट्रांसफर हुए सभी बैंक के खातों को फ्रिज कराया गया। बैंक प्रबंधन से खाता धारकों की जानकारी ली गई। जिस...