फिरोजाबाद, फरवरी 15 -- थाना साइबर अपराध पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। साइबर ठगों द्वारा फोन कॉल के माघ्यम से ठगे गए 88 हजार से ज्यादा रुपये में से पुलिस ने 79 हजार रुपये पीड़ित को वापस करा दिए। साइबर अपराध पुलिस टीम में बीते दिनों शिकोहाबाद के रुकनपुरा निवासी चिरंजीलाल ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि अज्ञात साइबर ठगों द्वारा मोबाइल फोन कॉल के माध्यम से धोखाधड़ी कर विभिन्न खातों में कुल 88,614 रुपये डलवाकर साइबर ठगी कर ली गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित एवं एसपी सिटी के नेतृत्व में साइबर टीम ने इस संबंधमें बैंक एवं नोडल अफसरों से पत्राचार किया। साइबर टीम की सक्रियता के चलते वादी के कुल 79000 रुपये वापस करा दिए। पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...