रामगढ़, नवम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सूचना का अधिकार के तहत आम आवाम को सहयोग करने के नाम से जाने जानेवाले लइयो निवासी सुनील मिश्रा ने पचमो पंचायत के ग्राम पन्ना टांड झुमरा निवासी नन्द किशोर रजवार को साइबर ठगी के शिकार होने के बाद उनका पैसा वापस दिलवाया। यह घटना 21 अगस्त 2025 की है। साइबर ठगों ने नन्द किशोर रजवार से 87 हजार 355 रुपए की ठगी किया था। जिसके बाद नन्द किशोर रजवार ने अपनी आप बीती सुनील मिश्रा को बताया। सुनील मिश्रा ने इस बावत वित्त मंत्रालय एवं साइबर क्राइम में इस ठगी की घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। जिसके आलोक में वित्त मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए तीन नवंबर को नंदकिशोर रजवार के बैंक खाते में 87 हजार 355 रुपए की रिकवरी कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...