मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। साइबर थाना पुलिस ने अधिवक्ता से ठगे गए एक लाख रुपये उनके खाते में वापस कराए हैं। एसपी क्राइम सुभाश चंद्र गंगवार ने बताया कि कटघर क्षेत्र के बलदेवपुरी निवासी अधिवक्ता सुरेश दास ने 8 फरवरी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें बताया था कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया था। उस मोबाइल के जरिये एक लाख रुपये किसी ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। साइबर सेल की टीम ने सुरेश कुमार के खाते में उनके एक लाख रुपये वापस कराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...