शामली, अगस्त 7 -- बाबरी थानाक्षेत्र के एक युवक के साथ घर में लगे एसी क़ी सर्विस के नाम पर लाखों रुपयों का साइबर ठगी किगयी हैं। पीड़ित द्वारा थाना बाबरी पर प्रार्थना पत्र देते हुए अपने साथ हुई ठगी में गये लांखों रुपयों को वापस दिलाने क़ी लगाई हैं। मंगलवार को थाना बाबरी पर विजय कुमार पुत्र ओमकिरण निवासी ग्राम हिरणवाडा द्वारा थाना बाबरी पर एक तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर का एसी खराब होने पर पीड़ित द्वारा गुगल पर गोदरेज कम्पनी का कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया गया तो 8354039244 नंबर प्राप्त हुआ, पीड़ित द्वारा उक्त मोबाईल नंबर पर कॉल कर अपने घर का गोदरेज कम्पनी के एसी क़ी सर्विस कराने क़ी बात कहीं गई। कॉलर द्वारा पीड़ित से रजिस्ट्रेशन करने हेतु मोबाइल पर आये हुआ ओटीपी मांगा तथा 5 रुपये क़ी ट्रांजक्शन फीस मांगी गई। उसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक ओटीपी...