पटना, दिसम्बर 28 -- बिहार में साइबर क्राइम पर प्रहार जारी है। अब साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले 'खच्चर खाते' (म्यूल अकाउंट) को लेकर सीबीआई के रडार पर उत्तर बिहार के कई बैंकर्स हैं। ये खाते फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए हैं, जिसमें देश एवं विदेश से साइबर ठगी की बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है। इन खातों के खोलने व संचालन को लेकर बैंकर्स की भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। सीबीआई ने 24 दिसंबर को बेतिया व वाराणसी से से दो बैंकर्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में इस तरह के बैंक खातों को लेकर बैंकर्स सीबीआई के रडार पर है। खच्चर खातों से ये बैंकर्स साइबर शातिरों को लाभ पहुंचा रहे हैं। हाल में ही मुजफ्फरपुर में दिल्ली के साइबर शातिर ने आठ करोड़ रुपये दरभंगा के एक स्वयंसेवी संस्था के खाते में डालकर मुजफ्फप...