जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। साइबर अपराध और मोबाइल चोरी के मामलों में पुलिस ने सफलता हासिल की है। शनिवार को पुलिस ने आठ पीड़ितों के खातों से साइबर ठगी के जरिए निकाले गए 26 लाख 68 हजार 275 रुपये वापस कराए। साथ ही 21 लाख रुपये मूल्य के 106 गुमशुदा मोबाइल फोन भी बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन दिल्ली, गुजरात, मुंबई, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ट्रेस किए गए हैं। बरामद फोन में कई कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। बताया कि अक्तूबर माह में साइबर ठगी के शिकार आठ लोगों के खातों से निकाली गई रकम पुलिस ने वापस कराई है। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों में तुरंत सूचना देने से रुपये को ट...