गोपालगंज, मई 4 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में पुलिस ने की छापेमारी जिले के बरौली व मांझा से गैंग ऑपरेट करता है आरोपित युवक मांझागढ़ । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के जगरनाथा गांव में यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर साइबर ठगी के मामले में युवक को हिरासत ले लिया। उक्त आरोपित विशाल कुशवाहा साइबर ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार वह भोले- भाले लोगों को बहला फुसलाकर उनका बैंक खाता व एटीएम ले लेता है। उस खाते में ठगी की राशि मंगाकर इसके गैंग में शामिल युवक एटीएम से राशि निकाल लेते हैं। कैश राशि निकालने के बाद ये अपना कमीशन निकालकर अपने आकाओं तक पहुंचा देता है। पुलिस उसके मोबाइल को जब्त कर उससे बातचीत क...