देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम की रोकथाम के तहत रविवार को कार्रवाई करते हुए लतासारे गांव में छापेमारी की। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें साइबर ठगी में शामिल होने की आशंका जताई गई थी। छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक की पहचान अरविंद कुमार, दूसरे की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों को जब पकड़ कर गाड़ी में बैठाया । उसी दौरान अरविंद ने गाड़ी खोल कर भागने का प्रयास किया, उस दौरान वह जल्दीवाजी के कारण गाड़ी में एक पैर फंस जाने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गया । जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया । आनन फानन में पुलिस टीम ने गाड़ी रोकी उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । दोनों के पास से पुलिस ने 12 से अधिक एटीएम कार्ड, ...