हरदोई, मार्च 11 -- हरदोई। साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि टड़ियावां थानाक्षेत्र के ग्राम थोक खाला मजरा भैंसरी निवासी श्याम पाल ने टड़ियावा थाने में तहरीर दी। बताया कि सिम बेचने वाली दुकान पर टड़ियावां कस्बा गया था। वहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका आधार कार्ड दिखाने और अंगूठा लगाने को कहा। उसके बाद उसने नेट न चलने का बहाना बनाकर बाद में आने को कहा गया। इस पर वह चला गया। उसको बाद में पता चला कि उसके नाम की सिम से साइबर फ्रॉड किया गया है, जो सिम उसे मिला ही नहीं। जांच के दौरान टड़ियावां थाना क्षेत्र के टड़ियावां कस्बा निवासी सगे भाई शफीक और अजीम मंसूरी और अरविंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...