बाराबंकी, सितम्बर 24 -- बाराबंकी। मध्य प्रदेश के होशंगाचाद जिले के एक गल्ला व्यापारी से साइबर अपराधियों ने 8.5 लाख की ठगी कर बाराबंकी निवासी एक महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। सतर्कता दिखाते हुए बाराबंकी साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई कर 4.5 लाख की राशि बरामद कर ली है। मामले में कोतवाली नगर पुलिस महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कैसे हुआ साइबर फ्रॉड: सेमरी हरचंद (धाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद) निवासी व्यापारी हरीश महेश्वरी का खाता आईसीआईसी आई बैंक में श्री लक्ष्मी एग्रो ट्रेड के नाम है। 22 सितंबर की सुबह 11:30 बजे उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली उपभोक्ता फोरम का सदस्य बताया और एक लिंक भेजा। जैसे ही हरीश ने लिंक खोला उनके खाते से 5 लाख रुपये कट गए। कुछ देर में 3.5 लाख और निकल गए। पीड़ि...