कोडरमा, जून 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंघा गांव से पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार साव के रूप में हुई है, जो वर्तमान में चेन्नई में पेरिस बस स्टैंड के पास एक चाट दुकान चलाता है। छापामारी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, एक वोटर आईडी और एक पैन कार्ड जब्त किए गए। मोबाइल नंबर 9597638465 से साइबर ठगी किए जाने की सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गगरेसिंघा गांव में आरोपी के घर पर छापामारी कर उसे मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके...