गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- फुलवरिया। एक संवाददाता साइबर अपराध के तहत करोड़ों रुपए की ठगी के मामले की जांच के लिए मोतिहारी साइबर थाना पुलिस रविवार को फुलवरिया पहुंची। टीम ने स्थानीय थानाध्यक्ष कुंदन कुमार से मुलाकात कर संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापेमारी की रणनीति बनाई। टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के दो साइबर अपराधियों ने मोतिहारी के कुछ व्यक्तियों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस संबंध में मोतिहारी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उसकी निशानदेही पर बथुआ बाजार और लकड़ी बिशनपुर गांव के अन्य आरोपियों की छानबीन की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में इंस्पे...