सहारनपुर, सितम्बर 16 -- थाना साइबर हैल्प डेस्क द्वारा साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गई कुल उन्नचस हजार रुपये की धनराशि पीडित के खाते में जमा करादी गई है। मौहम्मद तौसिफ खान पुत्र जमशेद निवासी बोडपुर के खाते से 2 सितम्बर को साइबर ठगी के माध्यम से निकाल ली गई थी। जिसकी शिकायत हैल्पलाईन वैबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। एसएसपी के निर्देश पर साइबर अपराध की रोकथाम हेतू जनजागरण अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में विधिक कार्यवाही कर एक्सिस बैंक के खाते में उक्त धनराशि होल्ड कराया गया था। जिसे 16 सितम्बर को पीडित के खाते में वापिस करा दिये गये। पीडित ने 49 हजार पाकर गंगोह साइबर सेल का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...