धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद पुलिस ने साइबर अपराध के बाद हवाला के जरिए लेनदेन करनेवाले बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने सोमवार की रात को बैंक मोड़ स्थित होटल कैसल से नौ लोगों को गिरफ्तार किया। जिस समय पुलिस ने दबिश दी, सभी लैपटॉप और मोबाइल से साइबर अपराध के पैसे इधर-उधर करने में लगे थे। ये लोग थार कार से होटल पहुंचे थे। पूरे कांड का मास्टरमाइंड झरिया की चर्चित महिला नेत्री का पुत्र है। मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियों में पाथरडीह लोको बाजार निवासी कुमार विशाल सिंह, सुमित कुमार, लिलुआ हावड़ा निवासी अर्नव कुमार राय, पाथरडीह स्वारडीह बस्ती के राहुल कुमार राय, नोनियापट्टी सुदामडीह के विशाल कुमार, सुल्तान नगर चास निवासी आसिफ, वासेपुर कमर मखदुमी रोड निवासी ...