मथुरा, नवम्बर 4 -- पखवाड़े पूर्व साइबर ठगी का शिकार अधिवक्ता की तहरीर के बाद भी पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने एसपी सिटी से मुलाकात कर रिपोर्ट दर्ज करा रकम वापस कराने और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। शातिरों के नम्बर चालू होने पर भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही है। बताते चलें कि पखवाड़े पूर्व होली वाली गली, कोतवाली निवासी एडवोकेट अनाम धन्य तिवारी के साथ शातिर ने रिटायर आईएएस का बेटा बता कर ठगी की थी। पीड़ित अनाम धन्य तिवारी ने बताया कि 20 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर सिद्धार्थ सिन्हा नाम से युवक का फोन आया। उसने खुद को पूर्व आईएएस का बेटा बताते हुए कहा कि कई आईएएस और आईपीएस उसके दोस्त हैं। हाल में उसने ताजगंज आगरा में सिद्धार्थ नाम से एक होटल खरीदा है। शातिर ने झांसे में लेकर उनसे साढ़े पांच हजार रुपये दूसर...