जमशेदपुर, जून 8 -- साकची के एक मॉल के पास 31 मई को फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 निवासी आरिफ अली और आलमगीर खान शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्तौल और एक कार बरामद की है। शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा किया। सिटी एसपी ने बताया कि 31 मई को मॉल के पास हवाई फायरिंग की गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कुल 27 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दानिश और नदीम के बीच विवाद के बाद फायरिंग की गई थी। इस दौरान सूचना मिली कि दानिश गिरोह के सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने रेडक्रॉस सोसाइटी के पास संदिग्ध कार को रोका, जिसमें आरिफ और आलमगीर सवार थे। कार की तलाशी लेन...