मथुरा, जनवरी 19 -- थाना हाईवे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लक्ष्मी गार्डन के सामने खाली जगह से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनका सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है। यह लोगों के बैंक खाते खुलवाते थे। इनमें गैर प्रांतों से साइबर ठगी कर भेजी जाने वाली रकम को निकाल कर मिलने वाली अपने हिस्से की रकम बंटवारा कर लेते थे। सोमवार को सीओ रिफाइनरी अनिल कपरवान ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक नितिन राठी, सौरभ तैवतिया, सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार ने भरतपुर रोड पर लक्ष्मी गार्डन के सामने खाली जगह पर संदिग्ध अवस्था में खड़े साइबर ठगी करने वाले सचिन कुमार निवासी शिवपुरी कालोनी, गणेश बाग, राया, सतेन्द्र निवासी होल्ला, राया, संजय निवासी गांव लालपुर, इगलास, अलीगढ, हसीब निवासी बिहोई, ...