पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर ठगी के दो शिकारों को साइबर थाना पुलिस ने 1 लाख 10 हजार 600 सौ रूपये वापस किए। ठगी के रूपये वापस पाने वालों में मो हेजबुल एवं मुकर्रम शमिल हैं। इनमें हेजबुल को 50 हजार एवं मुकर्रम को 60 हजार 600 रूपये लौटाए गए। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि हेजबुल की मोबाइल छिनतई कर उसके यूपीआई से रूपये निकाल लिए गए थे। मामले में छिनतई करने वाले दो आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही निकाले गए रूपये बरामद कर लिए गए थे। मुकर्रम से छतीसगढ़ में साइबर फ्राड हुआ था। उन्होंने पूर्णिया में इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड के एक घंटे के भीतर साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत करने से ठगे गए रूपये की श...